अफगानिस्तान में 90 लाख लोग विकट भुखमरी की कगार पर
March 30, 2023काबुल ,30 मार्च । संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम की रिपोर्ट के अनुसार अभूतपूर्व आर्थिक और मानवीय संकट के बीच अफगानिस्तान में लगभग नौ मिलियन लोग जबर्दस्त भुखमरी का सामना करने की कगार पर हैं। संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डेविड ब्यासले ने चेतावनी दी कि अगर तुरंत फंडिंग प्राप्त नहीं मिली, तो अफगानिस्तान में भुखमरी सबसे कठिन चुनौती साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की लगभग आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे रहती है। सशस्त्र संघर्ष और असुरक्षा से पूरे के पूरे समुदाय आजीविका के अवसरों से कट रहे हैं, जिससे खाद्य असुरक्षा बढ़ रही है। अफ़गानिस्तान के मानवीय और आर्थिक संकट से महिलाएं और लड़कियां सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। उनकी शिक्षा और रोजगार के मौलिक अधिकारों पर लैंगिक प्रतिबंधों ने उनकी स्थिति शोचनीय कर दी है।
डेविड ब्यासले ने ट्विटर पर लिखा कि अभूतपूर्व संकट की इस घड़ी में दुनिया अफगान लोगों से मुंह नहीं मोड़ सकती है। दानकर्ता देशों और सहायता संगठनों को इन कठिन समय के दौरान अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए उदारता से योगदान देना चाहिए।