CG NEWS : राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं शुरु, 273 परीक्षा केंद्र बनाए गए
March 28, 2023CG NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं आज से शुरु होने जा रही है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 273 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। लगभग 1 लाख 3 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा बारहवीं की परीक्षा 28 मार्च से 02 मई तक एवं दसवीं की परीक्षा 01 अप्रैल से 02 मई तक आयोजित होगी।
कलेक्टर संजीव झा ने परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया है। उड़नदस्ता दल के रिजर्व कर्मचारी के रूप में व्याख्याता रेशम दुबे, बसंती ठाकुर, ललिता पटेल एवं चंद्रेश दुबे को नियुक्त किया गया है।