Bilaspur Crime : लालच में गंवाया 5 लाख रूपए, व्यापारी ने थाने में की शिकायत

Bilaspur Crime : लालच में गंवाया 5 लाख रूपए, व्यापारी ने थाने में की शिकायत

March 28, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर,28 मार्च । बिलासपुर में एक व्यापारी घर बैठे पार्ट टाइम इनकम के चक्कर में पांच लाख रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसे शुरूआत में प्रॉफिट दिलाया, जिससे वह लालच में फंस गया और अकाउंट के सारे पैसे लगा दिए, जिसे ठगों ने हड़प कर लिया। अब व्यापारी ने इस मामले की शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला सरकंडा क्षेत्र का है।

राजकिशोर नगर निवासी नितुन कुमार सिन्हा (46) व्यापारी हैं।उन्होंने पुलिस के पास शिकायत करते हुए बताया कि, उनके पास पार्ट टाइम इनकम के नाम से अनजान नंबर से एक कॉल आया था। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम में एक ग्रुप में जोड़ा गया और कुछ ऑनलाइन टास्क दिए गए, जिसे करने पर उन्हें हजारों रुपए प्रॉफिट मिला।

इसके बाद उन्हें ठगों ने पैसे लगाने पर और ज्यादा प्रॉफिट होने का झांसा दिया। शुरूआत में कमाई होने पर लालच में आकर व्यापारी ने ठगों पर भरोसा कर लिया और उन्होंने पैसे लगाए तो तीन-चांर दिनों में उसे अच्छा रिटर्न भी मिला। फिर लालच में आकर उसने किश्तों में पांच लाख रुपए लगा दिया। जैसे ही वह ज्यादा पैसा लगाना शुरू किया। उसे रिटर्न प्रॉफिट मिलना बंद हो गया। इसके बाद रुपयों को ठगों ने हड़प कर लिया। ठगी का अहसास होने पर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।