CG CRIME : कार में लोहा चोरी कर ले जा रहा था BSP कर्मी, पकड़ाया…..
March 26, 2023दुर्ग, 26 मार्च । भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के अंदर से लोहा और कॉपर चोरी करने के लिए लोगों ने अपनी गाड़ी को मॉडीफाइड करना शुरू कर दिया है। BSP के सुरक्षा कर्मियों ने चेकिंग के दौरान ऐसी एक सेंट्रो कार को पकड़ा है। कार चालक संतोष निषाद BSP में काम करता है। उसने लोहा चोरी करने के लिए कार की सीट के नीचे एक बॉक्स बनाया था। उसी बॉक्स में छिपाकर 2 क्विटल लोहा ले जाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। भट्ठी थाने से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास सीआईएसएफ के जवान ने चोरी का लोहा पकड़ने की जानकारी दी थी।
CISF के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके जवान ने चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार सीजी 10 एफए 6909 को जब्ती किया गया है। उन्होंने कार चालक संतोष निषाद (31 साल) को बीएसपी का डियूटी प्रमाण पत्र के साथ पकड़ा है। संतोष नेवई थाना अंतर्गत उत्कल नगर पानी टंकी के पास रहने वाला है। वह अपनी कार की सीट के नीचे एक बॉक्स बनाया हुआ था। उस बॉक्स में 13 लोहे के टुकडे़ वजनी 200 कि.ग्रा. छिपाकर ले जा रहा था। चोरी किए गए लोहे की कीमत 3 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस 25 मार्च की देर रात मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का लोहा सहित कार को जब्त किया है।