वैश्विक वित्तीय स्थिरता को खतरा बढ़ा, निगरानी रखने जरूरत : क्रिस्टलीना
March 26, 2023न्यूयार्क, 26 मार्च । अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा ने कहा है कि वैश्विक वित्तीय स्थिरता को खतरा बढा है और इस पर लगातार निगरानी रखने आवश्यकता है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने कहा कि अर्थव्यवस्था की दृष्टि से वर्ष 2023 एक और कठिन वर्ष होगा।
कोरोना महामारी के असर, यूक्रेन में संघर्ष और मौद्रिक नीतियों के बारे में किए गए कडे उपायों के परिणाम स्वरूप वैश्विक वृद्धि दर धीमी होकर तीन प्रतिशत से भी नीचे रहेगी। चाइना डेवलेपमेंट फोरम के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के पूर्वानुमान अधिक सकारात्मक होने के बावजूद वैश्विक वृद्धि दर तीन दशमलव आठ प्रतिशत के ऐतिहासिक औसत से भी काफी नीचे रहेगी।
सुश्री जॉर्जीएवा ने कहा कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नीति निर्माताओं ने बैंकों के दिवालिया होने के बाद वित्तीय स्थिरता के बारे में निर्णायक कदम उठाए हैं लेकिन अभी भी निगरानी की आवश्यकता है।