Hardibajar Police द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को ग्राम सकर्रा जिला सक्ती से किया गया गिरफ्तार
March 26, 2023कोरबा , 26 मार्च I प्रार्थी थाना हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय का 23.03.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने पुत्री को 21.03.2023 को कक्षा दसवीं का पेपर दिलाने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाईबाजार छोड़े थे इसके कुछ समय बाद स्कूल से प्रार्थी के पास फोन आया कि प्रार्थी के पुत्री पेपर में अनुपस्थित है तब प्रार्थी स्कूल में जाकर पता किया तो इसके पुत्री नही थी, पता करने पर श्यामनगर दर्री निवासी नितेश कुमार राठौर के ऊपर संदेह होना बताया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 77/2023 धारा 363 भादवि. कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मर्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी का त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान संदेही आरोपी नितेश कुमार राठौर व अपहृता का ग्राम सकर्रा थाना मालखरौदा जिला सक्ती में रहने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया को हालात से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की गिरफ्तारी व पीड़ित बालिका की बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर ग्राम सकर्रा थाना मालखरौदा जिला सक्ती भेजा गया जो टीम द्वारा दिनांक 25.03.2023 को ग्राम सकर्रा थाना मालखरौदा जिला सक्ती से पीड़ित बालिका को आरोपी के कब्जा से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया, प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 भादवि. 04 पॉक्सो अधिनियम जोड़ी गई है।
आरोपी को 25.03.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही
नाम पता आरोपी:-
नितेश कुमार राठौर पिता शिव कुमार राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी श्याम नगर दर्री, थाना दर्री, जिला कोरबा