प्रेमप्रसंग के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
March 21, 2023टोंक, 21 मार्च । जिले के उनियारा पुलिस वृत्त क्षेत्र के सोप कस्बे में बीते दिनों ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या के दर्ज प्रकरण में पुलिस की टीम ने पांच नामजद आरोपियों में से मुख्य आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ पुत्र महावीर धाकड़ (26) निवासी करसोलिया मोहल्ला सोप जिला टोंक को हरियाणा से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है। आरोपी ने यह वारदात प्रेमप्रसंग के कारण हुई रंजिश के चलते अंजाम दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने सोमवार को मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 15 मार्च को थाना सोप पर सूचना मिली थी कि कस्बा सोप में आम रोड पर एक युवक को ट्रेक्टर से कुचल दिया गया है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी सोप नरेन्द्र सिंह मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुचें तो वहाँ पर मजरूब मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा गम्भीर घायल अवस्था में अपनी मोटरसाईकिल के साथ पड़ा हुआ था, जिसको ईलाज के लिए पीएचसी सोप ले जाया गया। जहाँ डाक्टरों ने मस्तराम मीणा को मृत घोषित कर दिया था।
वहीं मृतक मस्तराम के परिजनों द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सोप दी। जिस पर पुलिस ने धारा 143, 323, 341, 427, 504, 302, 307, 120बी आईपीसी सहित धारा 3 एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी उनियारा शकील अहमद खान द्वारा प्रारम्भ किया गया। उक्त हत्या को लेकर घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों, ग्रामवासियों व व्यापारियों द्वारा कस्बा सोप बंद रखकर मृतक के वारिसान के घर एकत्रित होकर मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के लिये विरोध प्रकट कर आगामी 3 दिवस में मुल्जिमानों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।
साथ ही उस दौरान मौके पर मौजूद प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा मुल्जिमानों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी का विश्वास दिलाने पर पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया था। वहीं जन आक्रोश व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शकील अहमद खान वृताधिकारी उनियारा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सोप नरेन्द्र सिंह व थानाधिकारी उनियारा सुरजीत ठोलिया के नेतृत्व में साईबर सैल टोंक से राजेश गुर्जर हैड कांस्टेबल व राजेश शर्मा कांस्टेबल सहित सर्किल स्तर की विशेष टीमों का गठन किया गया था।
मृतक मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा व मुख्य आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ पड़ोसी और आपस में घनिष्ठ मित्र थे। जहां कुछ समय पहले मृतक व आरोपी के बीच प्रेम प्रंसग को लेकर गाली गलोच व झगड़ा हो गया था। जिसके कारण दोनों में आपसी रंजिश पैदा हो गई थी। जिसके चलते आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ ने मस्तराम मीणा की हत्या करने की योजना बनाई। जिसके चलते 15 मार्च को आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ अपने ट्रेक्टर से खेतों पर सरसों निकालने के लिये गया हुआ था। सरसों निकालने के बाद जब सायंकाल ट्रेक्टर से अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा अपनी मोटरसाईकिल से जाता हुआ दिखाई दिया तो पूर्व से चली आ रही रंजिश के कारण आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ ने हत्या के इरादे से दुर्घटना का रूप देने के लिए अपने ट्रेक्टर से मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा की बाईक के टक्कर दी और मस्तराम को जब तक कुचलता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हुई और फरार होने लगा।
इस दौरान वहां बचाव के लिए आए मृतक के चचेरे भाई चिरंजीलाल मीणा ने उसे रोकने का भरसक प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर भी हत्या के इरादे से ट्रैक्टर को चढ़ाने का प्रयास किया। चिरंजीलाल मीणा ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। प्रकरण में पांच नामजद आरोपियों में से अभी भी चार आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी, जिसमें अन्य नामजद आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सोप थाना क्षैत्र में अपने ही दोस्त मस्तराम मीना की प्रेम प्रसंग के चलते ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ द्वारा बाद वारदात फरार होने पर आरोपी को तकनीकी सहायता व साईबर सेल टीम द्वारा तलाश कर गिरफ्तार करने में नरेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना सोप, सुरजीत ठोलिया थानाधिकारी थाना उनियारा सहित राजेश गुर्जर हैड कांस्टेबल साईबर सैल टोंक व राजेश शर्मा कांस्टेबल साईबर सैल टोंक सहित नेहनूलाल हैड कांस्टेबल थाना सोप, प्रधान हैड कांस्टेबल थाना सोप, पींकेश कांस्टेबल थाना सोप, आराम सिंह कॉन्स्टेबल थाना सोप, शंकरलाल कांस्टेबल थाना सोप, भागचन्द हैड कांस्टेबल वृत कार्यालय उनियारा, सांवरमल कांस्टेबल वृत कार्यालय उनियारा, शंकरलाल कांस्टेबल चालक वृत कार्यालय उनियारा एवं हरिओम कांस्टेबल चालक वृत कार्यालय उनियारा का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक टोंक द्वारा टीम को उचित ईनाम की घोषणा भी की गई है।