नेपाल में रामसहाय प्रसाद यादव ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
March 20, 2023काठमांडू, 20 मार्च । नेपाल में नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव को काठमांडू में एक विशेष समारोह में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई। इसके बाद उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, स्पीकर देवराज घिमिरे, नेशनल असेंबली के प्रमुख गणेश तिमिलसिना, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर रामबरन यादव और निवर्तमान उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन भी शपथ समारोह में उपस्थित थे।
रामसहाय प्रसाद यादव मधेशी जन अधिकार मंच के संस्थापक महासचिव रहे हैं और 2007 में प्रथम मधेश अभियान में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। पिछले नवंबर में हुए चुनाव में वे प्रतिनिधि सभा के लिए बारा-2 क्षेत्र से चुने गए थे। यह नेपाल के बारा जिले के चार संसदीय क्षेत्रों में से एक है।