पान का खोखा जलाने के मामले में 2 बरी, आरोपित की मौजूदगी साबित करने में विफल रही पुलिस- कोर्ट
March 19, 2023नई दिल्ली, ,19 मार्च । उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में पान का खोखा जलाने के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने दो लोगों को बरी कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचल के कोर्ट ने आदेश में कहा कि पुलिस ने घटना को स्थापित किया है, लेकिन उसमें आरोपितों की मौजूदगी साबित करने में विफल रही है।
करावल नगर क्षेत्र के शिव विहार तिराहा पर 24 फरवरी 2020 को दंगाइयों ने मोहम्मद राशिद के पान के खोखे को जला दिया था। इस मामले इंदिरा पार्क निवासी अशरफ अली और बाबू नगर महालक्ष्मी विहार निवासी परवेज के खिलाफ आरोपपत्र दायर हुआ। सितंबर 2021 में इनके खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किए थे, लेकिन दोनों ने खुद का बेगुनाह बताया था। इसपर मामले में ट्रायल शुरू किया गया और गवाह पेश किए गए।
ट्रायल के दौरान कोर्ट ने पाया कि जिस गवाह पर अभियोजन भरोसा कर आरोपितों की घटना में मौजूदगी बता रही थी, उसने इस बात से इन्कार कर दिया कि दोनों खोखा जलाने वाली भीड़ में शामिल थे। इसके अलावा इस मामले में कोई दूसरा गवाह नहीं जो आरोपितों की घटना के दौरान मौजूदगी को साबित कर सकें। इसलिए दोनों को बरी किया जा रहा है।