बारहमासी नाला – ग्रीनबेल्ट भूमि पर अवैध निर्माण रोकी जाए – श्रीमती दुबे
March 17, 2023चांपा,17 मार्च I इंटक महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे ने एसडीएम चांपा को ज्ञापन सौपकर जानकारी दी की चांपा कोरबा सड़क ऊपर बारहमासी नाला – ग्रीनबेल्ट भूमि पर अवैध निर्माण रोकी जाए व सड़क ऊपर लगाए धर्म कांटा को तत्काल हटाए जाने की मांग किए श्रीमती दुबे ने बताया कि चांपा कोरबा रोड़ पर अज्ञोगिक छेत्र में चैंपियन सिरामिकस ब्रिक्स व अन्य की कारखाना श्री सजन अग्रवाल की संचालित है जिसके द्वारा पूर्व में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया है व सड़क ऊपर धर्मकांटा लगा कर पूरा सड़क को भी कब्जा कर लिया है I
इसके बाद अब बारह मासी नाला को आधा कब्जाकर मजबूत दीवाल खड़ी की जा रही है उक्त व्यक्ति के भ्रष्ट क्रिया कलाप के चलते पूरा सड़क बरसात में उधड़ जाति है अब नाला को कब्जा कर रहा है जिससे बरसात की पानी पूरे सड़क पर होगा और सड़क के दूसरे तरफ की बस्ती तिलक नगर बरसात में जलमग्न हो जायेगा इस नाला से पूरे कुरदा, जदल्ला और सिवनी के पानी की निकासी है अगर इसकी चौड़ाई को खत्म कर दिया जाएगा तो बरसात की पानी पूरे बस्ती में घुसेगा और दुर्घटना भी होगा साथ ही कोरबा से चांपा और रायगढ़ रायपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने की सड़क है जो प्रभावित होगा
इसके धर्म काटा की वजह से और गाड़ियों के खड़े रहने से चौबीस घंटा वहा पर जाम धूल डस्ट उड़ता रहता है
जबकि उक्त व्यक्ति के द्वारा की जा रही कब्जा शासन प्रशासन के संज्ञान में है उसके बाद भी सक्षम अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही करने से उसको मौन सहमति मिल गया है और अधिकारियों के कर्तव्यनिष्ठा पर प्रशन उठ रहा है आज कोई गरीब 1 इंच कब्जा कर ले तो पूरा प्रशासन उसके झोपड़ी तोड़ने पहुंच जाता है पर यह रसूखदार व्यक्ति आसपास के छेत्र के शासकीय आवंटित जमीनों पर बेधड़क कब्जा कर अपना प्रतिष्ठान बनाते जा रहा है और शासन छेत्रीय नेता और जिम्मेदार आंख में पट्टी बांधे हुवे है
इसके द्वारा छग सरकार की नारवा गरवा घूरवा बाड़ी की मनसा को कालिख पोत रहा है यह व्यक्ति आज शमसान को भी नही छोड़ रहा है इसके जिम्मेदार आखिर कौन है उन्होंने नाला पर चल रहे अवैध निर्माण तत्काल रोक लगाई जाए ग्रीन बेल्ट और सड़क की जमीन के जांच कर तुरंत अवैध कब्जा हटाई जाए अन्यथा जनहित में उग्र आंदोलन की जाएगी!