Collector Richa Prakash Chowdhary ने शासकीय बहु दिव्यांग विद्यालय सह छात्रावास और जिला ग्रंथालय का
March 17, 20230. दिव्यांग बच्चे अनिल ने कलेक्टर को अपने हाथों से बनाया पेपर क्राफ्ट किया भेंट
0. कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय में यूपीएससी, पीएससी,एसएससी सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से भी की चर्चा
जांजगीर चांपा 17 मार्च । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी (Collector Richa Prakash Chowdhary) ने आज सुबह अचानक जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पेंड्री में संचालित शासकीय बहु दिव्यांग विद्यालय सह छात्रावास और जिला ग्रंथालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एक तरफ जहां कलेक्टर द्वारा जिले के सामान्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जिले के दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके शैक्षणिक तथा अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए उनके विकास के लिए आवश्यक सभी सुविधा सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर के दिव्यांग विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय में बच्चों द्वारा उन्हें उत्साहपूर्वक फुल भेंट किया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा सभी बच्चों सहित उपस्थित स्टाफ को भी फुल भेंटकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यालय के छात्र अभिषेक, उदय, श्रेजल ,बंटी, गौतम, निहाल सहित सभी विद्यार्थियों का परिचय लेते हुए उन्हें चॉकलेट और पेन उपहार स्वरूप दिया।इस दौरान दिव्यांग बच्चे अनिल ने कलेक्टर को अपने हाथों से बनाया पेपर क्राफ्ट भेंट किया।इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला में यूपीएससी,पीएससी, एसएससी, सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से जिला ग्रंथालय की सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।