
शादी समारोह में दुल्हन को मिला 3 करोड़ से ज्यादा का तोहफा, Video और Photo Social Media पर Viral….
March 16, 2023 Off By NN Expressजयपुर16 मार्च | राजस्थान के नागौर जिले में तीन मामाओं द्वारा अपनी भांजी को शादी में तीन करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुल्हन के नाना और मामा 80 लाख रुपये नकद, आभूषण, भूखंड के कागजात और ट्रैक्टर लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो शादी समारोह में पहुंचे, तो वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।
घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का बुधवार को परिणय सूत्र में बंधी थीं।
#जाटों_का_मायरा जायल क्षेत्र के बुरड़ी गाँव निवासी श्री पूर्णाराम जी गरवा भंवर लाल जी गरवा द्वारा झाड़ेली गांव के पोटलिया परिवार में भरा 16 बीघा खेत,30 लाख का प्लॉट नागौर रिंग रोड पर, 30 तोला सोना, एक 1 kg चांदी ,एक टेक्टर टोली धान से भरी हुई ,एक स्कूटी और 81 लाख रुपए 💐🙏 pic.twitter.com/mHrnrHmReT
— JAT UNITY (@UnityJat) March 15, 2023
दुल्हन के नाना बुरदी गांव निवासी भंवरलाल गरवा ने अपने तीन बेटों हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ उपहार दिए।
घेवरी देवी और उनका परिवार इस भाव से अभिभूत था। भंवरलाल ने कहा कि घेवरी परिवार में इकलौती बेटी है और उसकी किस्मत की वजह से उसके तीनों बेटों के पास इतनी संपत्ति है।