Janjgir-Champa : सड़क जैसी परिस्थितियों वाले बच्चों के चिन्हांकन हेतु चलाया जा रहा रेस्क्यु अभियान
March 15, 20230. 08 बच्चों का किया गया चिंहाकन
जांजगीर-चांपा 15 मार्च I उच्चतम न्यायालय में प्रचलित जनहित याचिका सविल क्रमांक 04/20 में जारी आदेश के अनुक्रम में स्ट्रीट सिचुएशन वाले बच्चों की पहचान कर उन्हे बाल कल्याण समिति के माध्यम से संरक्षण प्रदान करते हुए शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है। जिसके तहत कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल के निर्देशन में सूर्यकांत गुप्ता जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं गजेंद्र सिंह जायसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में सड़क जैसी परिस्थतियों वाले बच्चों के चिन्हंाकन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग, श्रम विभाग एंव चाइल्ड लाइन से संयुक्त टीम द्वारा 31 मार्च 2023 तक रेस्क्यु अभियान चलाया जा रहा है।
संयुक्त टीम द्वारा आज शांति नगर जांजगीर, खोखरा एवं पिथमपुर के मेले में बचाव अभियान के दौरान 08 बच्चों का चिन्हाकन कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बाल कल्याण समिति द्वारा उक्त 08 बच्चों में से 04 बच्चों को परिवार को समझाइश देते हुए सुपुर्द किया गया। 04 बच्चों को हेल्प एंड हेल्पस् समिति बाल गृह बालक में संरक्षण प्रदान किया गया है
टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास से सुश्री पूजा तिवारी संरक्षण अधिकारी, श्रीमती संतोषी वैष्णव सामाजिक कार्यकर्ता, शिवनंदन सिंह मरकाम, कुलदीप चौहान आउटरिच वर्कर, श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक लक्ष्मण सिंह मरकाम, चाइल्ड लाइन से नरेंद्र चंद्रा, जोहित कश्यप, सुश्री नेहा यादव, टीम मेंम्बर उपस्थित थे।