IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी ख़बर, वनडे सीरीज से बाहर होगा ये खिलाड़ी

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी ख़बर, वनडे सीरीज से बाहर होगा ये खिलाड़ी

March 13, 2023 Off By NN Express

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। 17 मार्च से शुरु होने जा रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बुरी ख़बर मिली है।दरअसल स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं । यह धाकड़ बल्लेबाज चोट से जूझ रहा है।

अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में वह पीठ दर्द की समस्या के चलते ही बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके।ख़बरों में आई जानकारी की माने तो पीठ दर्द की शिकायत के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम श्रेयस अय्यर की निगरानी कर रही है।बीसीसीआई के बयान की माने तो , श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर के स्कैन रिजल्ट्स अच्छे नहीं हैं। और उन्हें विशेषज्ञ को दिखाना पड़ेगा और आगे के कुछ टेस्टों से गुजरना होगा।बता दें कि बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था । अब देखने वाली बात रहती है कि श्रेयस अय्यर बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जाता है।टेस्ट सीरीज के 13 मार्च को खत्म होने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज की तैयारी में जुटेगी। वनडे विश्व कप के लिहाज से दोनों ही टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम हो जाती है।