CG BREAKING : 6 सटोरिए आयकर विभाग के रडार में, FIR के दिए निर्देश….
March 10, 2023सक्ती,10 मार्च । इनकम टैक्स विभाग ने 4 महीने पहले की गई छापेमारी की रिपोर्ट तैयार कर सक्ती पुलिस को 6 सटोरियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया है। आईटी अधिकारियों ने बीते साल 9 नवंबर को करोड़ों का सट्टा आयकर अधिनियम की धारा 132 के तहत छापेमारी के बाद पकड़ा था। आरोपी अरुण अग्रवाल ने अपने घर में सट्टा संचालित करने के लिए एक गुप्त कमरा तैयार किया था जिसके अंदर ऑनलाइन सट्टा का सामान जुटाया गया था।
छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स अधिकारियों ने एक लाइन मशीन, 40 मोबाइल फोन, 4 कीपैड मोबाइल फोन, दो एल ई डी टीवी और लैपटॉप जब्त किया था। सट्टेबाजी में आरोपी ने अपने निजी मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल किया था लेकिन उसे उसने अधिकारियों को नहीं सौंपा। आरोपी ने अपने साथ काम कर रहे पवन कुमार जैन और मनोज बजाज को पहचानने से इंकार कर दिया और जिस जगह पर सट्टेबाजी हो रही थी उसे मनीष दौलतानी को किराए पर देना बता दिया। दूसरी ओर अन्य आरोपियों ने अरुण अग्रवाल के साथ सट्टेबाजी का कारोबार करने की बात स्वीकार की। मामले में 6 लोग संलिप्त पाए गए हैं जिन पर एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश आयकर अधिकारियों ने दिया है।