अमेरिका में विमान दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत, बेटी घायल
March 7, 2023न्यूयॉर्क 07 मार्च । भारतीय मूल की एक महिला की न्यूयॉर्क क्षेत्र में एक छोटे विमान दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई। यह जानकारी मीडिया ने दी। रोमा गुप्ता (63) की रविवार को उस समय मौत हो गई, जब चार सीटों वाला सिंगल-इंजन पाइपर चेरोकी विमान लॉन्ग आइलैंड पर रिपब्लिक एयरपोर्ट पर लौटते समय आग की लपटों में घिर गया था, जहां से उसने उड़ान भी भरी थी।
एनबीसी न्यूयॉर्क टीवी चैनल के अनुसार, उनकी 33 वर्षीय बेटी रीवा गुप्ता और पायलट गंभीर रूप से झुलस गए। डैनी वाइजमैन फ्लाइट स्कूल के वकील ओलेह डेकाजलो ने चैनल को बताया, यह एक प्रदर्शन उड़ान था। लिंडेनहस्र्ट के एक रिहायशी इलाके में हुई दुर्घटना में विमान एक खेत में गिर पड़ा। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट ने विमान को रिहायसी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने से रोकने के लिए पूरी कोशिश की। रीवा गुप्ता माउंट सिनाई हॉस्पिटल सिस्टम के साथ एक न्यूरोसर्जरी चिकित्सक की सहायक हैं। रीवा गुप्ता और उनके परिवार की मदद के लिए मंगलवार शाम तक लगभग 70 हजार डॉलर एकत्रित गया। डब्ल्यूएबीसी टीवी ने बताया कि 23 वर्षीय पायलट एक प्रमाणित उड़ान प्रशिक्षक है।