फ्यूल स्टोरेज स्टेशन में आग लगी, दो बच्चों समेत 17 लोगों की मौत….
March 6, 2023दिल्ली ,06 मार्च । इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्टेट एनर्जी कंपनी पर्टामिना की ओर से चलने वाले एक फ्यूल स्टोरेज स्टेशन में शुक्रवार को आग लग गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, आग में एक बच्चे समेत 50 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आ रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की 50 यूनिट मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव का काम चल रहा है। हादसे के दौरान स्थानीय लोगों ने आग में फंसे कई लोगों की जान बचाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे का है। फ्यूल स्टेशन घनी बस्ती वाले इलाके में था।
इससे आसपास के कुछ घर भी आग की चपेट में आ गए। जकार्ता के कार्यवाहक गवर्नर हेरू बुडी हार्टोनो ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार देगी।