अदाणी फाउंडेशन के शिविर में एक हजार पशुओं का हुआ नि:शुल्क उपचार
March 5, 2023रायपुर,05 मार्च । अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड के सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रायखेड़ा, गैतरा एवं चिचोली व कोनारी में फरवरी में चार पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पशु पालकों को उनके गांव में ही उनके पशुओं का उपचार कर पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा पशु नस्ल संवर्धन एवं दूध उत्पादन में वृद्धि करने प्रेरित करना करना था।
अदाणी फाउंडेशन ने अपने सहायक संस्था BAIF और शासकीय पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से चारों ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा विशेषज्ञों डॉ. प्रफुल्ल कुमार, जयंत साहू एवं उनके सहयोगियों द्वारा पशु उपचार व पशु टीकाकरण का कार्य किया गया। साथ ही पशुपालकों को पशु नस्ल संवर्धन एवं दूध के उत्पादन को बढ़ाने हेतु किये जाने वाले कार्यो के लिए जानकारियां प्रदान की गई। यही नहीं शिविर तक नहीं पहुंचने वाले पशुओं का टीकाकरण व उपचार भी घर घर जाकर किया गया।
शिविर में एक कृत्रिम गर्भादान के साथ, बांझपन उपचार, जू व कृमिनाशक, मिनिरल मिक्चर, लम्फी वायरस टीकाकरण, बकरी व मुर्गी टीकाकरण इत्यादि सहित कुल 1000 पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कर दवा का वितरण किया गया।
इस कार्य के लिए गांव के पशु पालक कामदेव वर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा,नरेश यादव, लखन वर्मा, बिमल निषाद ,नंदू निषाद , ध्रुव कुमार वर्मा, अशोक वर्मा इत्यादि द्वारा फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की उपस्थिति रही।
अदाणी फाउंडेशन, रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रम संचालित करता है। जिनमें शिक्षा के क्षेत्र में अब तक 50 जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क नवोदय कोचिंग के माध्यम से नवोदय विद्यालय, माना, रायपुर में प्रवेश कराने में सहायता प्रदान कर रहा है।