सोने के दाम में आई तेजी, चांदी में गिरावट….

सोने के दाम में आई तेजी, चांदी में गिरावट….

March 4, 2023 Off By NN Express

दिल्ली ,04 मार्च  सोने की चमक बढ़ती जा रही है।  फरवरी के अंतिम सप्ताह में गिरावट के बाद मार्च शुरू होने के साथ ही सोने के भाव में इजाफा हुआ है।  शुक्रवार तीन मार्च को यहां 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 150 रुपये की तेजी आई। वहीं, चांदी की कीमत 200 रुपये प्रति किलो टूटी। बता दें कि, हर दिन सोने और चांदी के बाजार भाव उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता व बढ़ता रहता है। 

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफ़ा बाजार में तीन मार्च को 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत में 150 रुपये उछाल के बाद यह 52,850 रुपये हो गई है।  इससे पहले, 2 मार्च को इसकी कीमत 52,700 रुपये थी जबकि, 1 मार्च को इसका भाव 52,550 रुपये था।  बात 28 फरवरी, 2023 की करें तो इसकी कीमत 52,450 रुपये थी। 27 फरवरी को इसका भाव 52,600 रुपये था. 26 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी।


24 कैरेट के 10 ग्राम सोना की बात करें तो 3 मार्च को इसकी कीमत 160 रुपये उछाल के बाद 57,780 रुपये हो गई है. 2 मार्च को इसके दाम 57,620 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। होली का त्योहार जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे सोने की भाव आसमान की ओर बढ़ रहे हैं. होली के बाद एक बार फिर शादियों का मौसम है इसलिए उम्मीद है कि यह तेजी आगे भी बनी रहेगी।