KORBA : जौनपुर की रिंग में किक लगाएंगे KN College के चार होनहार किक बॉक्सर

KORBA : जौनपुर की रिंग में किक लगाएंगे KN College के चार होनहार किक बॉक्सर

March 4, 2023 Off By NN Express


0 इंटर कॉलेज में प्राप्त किया प्रथम स्थान, पाइंट फाइट ईवेंट में अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए हुए क्वालिफाई

कोरबा,04 मार्च । किक बॉक्सिंग की इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा साबित करने वाले कमला नेहरू कॉलेज के चार खिलाड़ी अब उत्तरप्रदेश में अपनी किक का दम दिखाएंगे। इंटर कॉलेज स्पर्धा में भाग लेकर इन चारों खिलाड़ियों ने पाइंट फाइट ईवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस विजयी प्रदर्शन के बूते उनका चयन जौनपुर में होने जा रहे अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करने का मौका हासिल किया है।

इंटर कॉलेज में विभिन्न वजन वर्ग से भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में बीएससी तृतीय वर्ष गणित के छात्र पराग राजवाड़े (अंडर-57 किलोग्राम), पीजीडीसीए छात्र घनश्याम जायसवाल (अंडर-74 किलोग्राम), बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति सिंह (अंडर-55 किलोग्राम) व बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र हेमंत यादव (अंडर-63 किलोग्राम) शामिल हैं। शुक्रवार को उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर से भेंटकर अखिल भारतीय प्रतियोगिता में चयनित होने की जानकारी दी। डॉ. बोपापुरकर ने खुशी जाहिर करते हुए महाविद्यालय के चारों प्रतिभावान खिलाड़ियों को अगले लेवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया व सफल होकर लौटने आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल राठौर व सत्येंद्र सिंह भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय होगा कि यह विश्वविद्यालयीन खेल स्पर्धा इसी माह वीर बहादुर पूर्वांचलन विश्वविद्यालय जौनपुर में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने चयनित खिलाड़ी सीएमए किक बॉक्सिंग एकेडमी के अनुभवी प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देश में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष, एकेडमी के संस्थापक व कमला नेहरू महाविद्यालय के पूर्व छात्र तारकेश मिश्रा ने कहा कि चयनित खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि वे सफल होकर लौटेंगे।