Aadhar Card Update करने जिले में लगाए जा रहे ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर
March 2, 2023कोरिया, 02 मार्च । जिले में आधार कार्ड में पता और पहचान संबंधी दस्तावेज अपडेट करने 27 फरवरी से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर आधार कार्ड अपडेट के लिए कैम्प की तिथि एवं स्थान के संबंध में मुनादी करवाने कहा है, ताकि अधिक से अधिक आधार कार्ड धारक कैम्प के माध्यम से अपने दस्तावेज अपडेट करवा का सकें। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। शिविर में वर्ष 2015 के पूर्व के आधारकार्ड धारकों के आधार कार्ड में प्रूफ ऑफ एड्रेस एवं प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी दस्तावेजों का ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर किया जाना है। कैम्प के लिए तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गई है।
तिथिवार यहां होंगे शिविर
विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में 3 मार्च को लालपुर, डंगौरा, चौनपुर, भल्लौर, चन्वारीडांड, परसगढ़ी, तेंदुडांड, खैरबना, पाराडोल में, 6 मार्च को बंजी, बुंदेली, छिपछीपी, गरुड़डोल, घुटरा, पेंड्री, मुसरा, चौघड़ा, सलवा में, 10 मार्च को डांडहंसवाही, वाही, बाला, डोड़की, बिछियाटोला, बिरौरीडाण्ड, सोनवर्षा, सिरियाडोह, हस्तिनापुर में, 13 मार्च को शंकरगढ़, डोमनापारा, भौंता में शिविर लगाए जाएंगे। विकासखण्ड भरतपुर के में 3 मार्च को ग्राम नौढ़िया, हर्रई, भरतपुर, 6 मार्च को ग्राम कुवारी, जनकपुर, पतवाही, 10 मार्च को ग्राम चांटी, डोगरीटोला, जमथान, 13 मार्च को ग्राम कंजिया, घटई, तिलौली, 14 मार्च को ग्राम जैती, सगरा, बहरासी, 15 मार्च को ग्राम दुधासी, खमरौंध, अक्तवार, 16 मार्च को ग्राम भगवानपुर, बरहोरी, सेमरिहा, 17 मार्च को ग्राम च्यूल, नेरूवा, बरौता, 20 मार्च को ग्राम कोटाडोल, खिरकी, कमर्जी एवं 21 मार्च को नेवर, मुर्किल में शिविर आयोजित होंगे।
इसी तरह विकासखण्ड खड़गवां में 3 मार्च को ग्राम देवाडांड, फुनगा, गणेशपुर, गिदमुडी, गढ़तर, गोविन्दपुर, 6 मार्च को गेजी, जिलीबांध, इंन्द्रपुर, जिल्दा, जरौंधा, जडहरी, 10 मार्च को ग्राम खंधौरा, खड़गवां, करवा, कौडीमार, कोड़ा, कोडांगी, 13 मार्च को ग्राम कोटेया, कदमबहरा, कदरेवा, कन्हारबहरा, कटकोना, लकरापारा, 14 मार्च को ग्राम मझौली, मंगोरा, मुकुन्दपुर, मुगुम, मेण्ड्रा, मेरो, 15 मार्च को ग्राम मेरो, नेवरी, पड़िता, पीपरबहरा, पोड़ी, पोड़ीडीह, पेण्ड्री, 16 मार्च को ग्राम पैनारी, पटमा, सिघंट, शिवपुर, रतनपुर, सकरिया, 17 मार्च को ग्राम सकड़ा, सांवला, सागरपुर, सोंस, सैंदा, सलका, 20 मार्च को ग्राम ठग्गांव, तामडांड़, तोलगा, टेड़मा, उधनापुर में शिविर आयोजित होंगे।