
जिला मुंगेली में पदस्थ कुल 13 आरक्षकों को मिली प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति
September 25, 2022जिला मुंगेली में पदस्थ कुल 13 आरक्षकों को पदोन्नति हेतु योग्यता सूची अनुसार समस्त अर्हताऐं पूर्ण करने एवं पी.पी. कोर्स उत्तीण करने उपरांत प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभाकक्ष में पदोन्नति समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा प्रधान आरक्षक 357 विनोद नाथ योगी, प्रधान आरक्षक 72 दिलीप साहू, प्रधान आरक्षक 73 नरेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक 75 रामशंकर साहू, प्रधान आरक्षक 77 संजय कुमार यादव, प्रधान आरक्षक 78 प्रमोद कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक 79 वासुदेव पटेल, प्रधान आरक्षक 80 वेदसिंह सोण्ड्रे, प्रधान आरक्षक 81 यशवंत कुमार डाहिरे, प्रधान आरक्षक 82 लोकेश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक 83 भागबली जांगड़े, प्रधान आरक्षक 84 थम्बेश्वर परिहार, प्रधान आरक्षक 317 शिवनंदन सिंह राठौर को बैज लगाकर पदोन्नत किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को विवेचना एवम पीएम रिपोर्ट ,एमएलसी ,मार्ग जांच के विषय में मार्गदर्शन भी दिया गया।साइबर अपराध के नवीन तरीको के संबंध में बताते हुए नवीन तकनीकों को सीखने में रुचि लेने कहा गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षको को पदोन्नति हेतु बधाई देते हुए ईमानदारी एवम लगन से कार्य करने निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय,रक्षित निरीक्षक मुंगेली श्रीमती क्रिस्ट नरगिश तिग्गा बघेल, मुख्य लिपिक श्री संजय सिंह, स्टेनो श्री सूरज पांडेय सहित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।