SECL मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी…

SECL मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी…

February 28, 2023 Off By NN Express


बिलासपुर28 फरवरी I एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 7 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, महाप्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन) डा. के.एस. जार्ज, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति की मौजूदगी में पी. रामा राव महाप्रबंधक (उत्खनन), एस.पी. पाण्डे वरीय प्रबंधक (ईएण्डएम) ईएण्डएम विभाग, संजय श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता सिविल विभाग, बीके नायक अधिशासी अभियंता पर्यावरण विभाग,राजेश कुमार खरे कार्यालय अधीक्षक सीएमसी विभाग, एमके चौधरी कार्यालय अधीक्षक सतर्कता विभाग, थंग राज कार्यालय अधीक्षक साईडिंग विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।


इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने.अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
सेवानिवृत्त अधिकारियों.कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहाँ के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।