इंदौर टेस्ट में 1 विकेट लेते ही Ravindra Jadeja हासिल करेंगे बड़ा मुकाम, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
February 27, 2023Ravindra Jadeja One Step Away From 500 Wickets, IND vs AUS 3rd Test। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों को जीत कर सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। इन दोनों टेस्ट मैच में दोनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया।
जडेजा को दोनों मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। वहीं, इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा के पास एक और मैच विनिंग प्रदर्शन करने का सुनहेरा मौका है। बता दें कि तीसरे टेस्ट में अगर जडेजा (Ravindra Jadeja) एक विकेट चटकाते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के स्पेशल क्लब में शामिल होंगे।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक विकेट चटकाने के साथ ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के 500 विकेट पूरे कर लेंगे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन के साथ 500 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक विकेट चटकाने के साथ ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के 500 विकेट पूरे कर लेंगे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन के साथ 500 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
बताते चलें कि रवींद्र जडेजा को दूसरे टेस्ट मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड मिला था। यह आठवां मौका रहा, जब जडेजा को भारत में टेस्ट मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सचिन को भी टेस्ट में 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।