Raigarh Crime : अवैध खनिज परिवहन पर पुलिस और खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 28 गाड़ियां जब्त
February 24, 2023रायगढ़ ,24 फरवरी । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाकर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 28 गाडिय़ों को जब्त किया गया है औैर छ.ग.गौण खनिज नियमावली के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की गई।
खनिज अमला एवं पुलिस अमला की संयुक्त दल द्वारा रायगढ़ जिले के तारापुर चौक, खरसिया, घरघोड़ा, लैलूंगा, धरमजयगढ़, पूंजीपथरा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौण खनिज चूनापत्थर के 13 वाहन एवं रेत के 15 वाहन के द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही कर गाडिय़ों को जब्त किया गया।
जिला खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में छ.ग.गौण खनिज नियमावली के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दण्डनीय अपराध है। आगे भी इस प्रकार अवैध परिवहन की लगातार जांच व कार्रवाई की जाएगी।