K0RBA NEWS : सयुंक्त श्रम संघ ने SECL सुराकछार-बलगी उप क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

K0RBA NEWS : सयुंक्त श्रम संघ ने SECL सुराकछार-बलगी उप क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

September 24, 2022 Off By NN Express

कोरबा, 24 सितम्बर । उप क्षेत्रीय प्रबंधन, SECL सुराकछार-बलगी के द्वारा सुराकछार संयुक्त सलाहकार समिति की आवश्यक बैठक रखी गयी थी, जिसमें 65 लेवल सेक्शन मेन माइन्स को स्थायी रूप से बंद कर कार्यरत मज़दूरों को अन्यंत्र स्थानांतरण का प्रस्ताव लाया गया जिसका सभी श्रम संघ के सदस्यों ने विरोध करते हुए खदान चालू रखने और मजदूरों के स्थानांतरण करने का विरोध किया।उक्त सन्दर्भ में सयुंक्त श्रम संघ ने ज्ञापन देकर 24/09/2022 को उक्त प्रबंधन के निर्णय को वापस लेने की मांग को नहीं मानने पर विरोध में धरना प्रदर्शन का नोटिस दिया गया और श्रम संघ के सदस्यों ने कहा कि SECL द्वारा यूनियन के मांग-सुझाव को अनदेखा कर मनमाने तरीके से मज़दूरों को स्थानांतरित कर खदान बंद करने की साजिश की जा रही है जिसका श्रम संघ ने विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन के माध्यम से 24/09/2022 को सयुंक्त मांग पत्र देते हुए कहा कि उनकी मांग स्वीकार की जाए अन्यथा श्रम संघ द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी। इस प्रदर्शन में कोरबा एरिया के कामरेड जनक दास कुलदीप सभी ट्रेड यूनियन के नेता गणेश प्रसाद, महेंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह, गौतम चटर्जी, श्याम नारायण पटेल, लंबोदर दास, राम चरण चंद्रा, राजेश्वर राठौर, सुरेश चंद्रा, नवाब खान, बसिर खान, बी. के पटेल, कौशल प्रसाद, देव नारायण, कृपाल सिंह, धनी राम, प्रदीप कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।