सोने और चांदी के भाव में हल्की बढ़त….
February 20, 2023मुंबई ,20 फरवरी । सोने और चांदी के सोमवार के दाम वैसे तो हल्की बढ़त पर हैं लेकिन इनकी तेजी में ज्यादा मजबूती नहीं दिखाई दे रही है हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है जिसके असर से घरेलू बाजार में भी सोना और चांदी के दाम में बढ़त बरकरार है।
एमसीएक्स पर सोना आज मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सोना आज 8 रुपये या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 56265 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है। सोने के दाम में आज ज्यादा बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है। सोने के दाम 56201 रुपये तक नीचे गए थे और 56270 रुपये तक के ऊपरी स्तर पर आ चुके हैं। सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी भी आज हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर चांदी आज 38 रुपये या 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 65669 रुपये प्रति किलो के रेट पर है। चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं। चांदी के आज सबसे ऊंचे स्तर और निचले स्तर देखें तो चांदी 65509 रुपये तक नीचे दिखी थी। इसके अलावा ऊपरी लेवल के मुताबिक देखें तो 65933 रुपये तक के ऊपरी स्तर दिखे थे।
ग्लोबल बाजार में कॉमैक्स पर सोना और चांदी दोनों ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है। सोना 2.90 डॉलर या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,853.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी को देखें तो 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 21.777 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बनी हुई है।