
CG BREAKING NEWS : कांग्रेस महाधिवेशन में सुरक्षा व्यवस्था का प्रभार IG आरिफ शेख को, साथ ही 74 अफसरों को भी मिली बड़ी ज़िमेदारी…
February 19, 2023रायपुर,19 फरवरी । कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम होंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था होगी। रायपुर आईजी आरिफ शेख पूरी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। वहीं दो डीआईजी, छह एसपी व कमांडेंट, 17 एएसपी और 51 डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। वहीं 80 से ज्यादा इंसपेक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है।
आपको बता दें कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक रायपुर में होना है। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटेंगे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई दिग्गज नेता रायपुर पहुंचेंगे। जिसकी यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


