Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की तेजी पर लगा ब्रेक, क्या बदले पेट्रोल-डीजल के दाम?
February 18, 2023कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट हुई है और यह एक बार फिर 83 डॉलर पर पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, ब्रेंट क्रूड का भाव 2.14 डॉलर या 2.51 प्रतिशत गिरकर 83.00 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 2.15 डॉलर या 2.74 प्रतिशत 76.34 डॉलर हो गया है।
कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का असर करीब 9 महीनों से भारत में नहीं देखने को मिला है। आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव मई 2022 में हुआ था। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 108.32 रुपये और डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर
- इंदौर में पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.56 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
प्रतिदिन जारी किए जाते हैं दाम
कच्चे तेल के दामों की समीक्षा करने के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के करों, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है।
ऐसे पता अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP <स्पेस> डीलर कोड 9224992249 नंबर पर लिखकर भेजना होगा। एचपीसीएल के उपभोक्ता एचपीप्राइस और डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें। बीपीसीएल के कस्टमर्स को RSP <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।