चेंबर ने नियमितीकरण के नाम पर दुकानें सील करने का किया विरोध सौंपा ज्ञापन

चेंबर ने नियमितीकरण के नाम पर दुकानें सील करने का किया विरोध सौंपा ज्ञापन

February 17, 2023 Off By NN Express

कोरबा,17 फरवरी । जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन महासचिव विनोद अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोरबा निगम अप्पर आयुक्त खजांची से मुलाकात कर नियमितीकरण को लेकर निगम द्वारा शहर के कुछ दुकानों को सील किए जाने को लेकर विरोध स्वरूप एक ज्ञापन आयुक्त की अनुपस्थिति में अप्पर आयुक्त खजांची को सौंपा। चेंबर पदाधिकारियों का कहना है कि कोरबा के व्यापारी शांति प्रिय है वे अपना व्यापार शांतिपूर्ण ढंग से करना चाहते हैं तथा व्यापारियों के हित में शासन द्वारा जारी सभी आदेशों का पालन करते आ रहे हैं ऐसी स्थिति में निगम द्वारा नियमितीकरण आवेदन नहीं देने के कारण कुछ दुकानों को सील करना उचित कार्रवाई नहीं है नियमितीकरण व्यापारियों के हित में है व्यापारी नियमितीकरण कराना चाहते हैं लेकिन नियमितीकरण के लिए आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज नक्शा नए-पुराने जमा करने की बात कही गई है जो तत्काल उपलब्ध होने में कठिनाई हो रही है इसलिए आवेदन देने में विलंब हुआ लेकिन इसका मतलब यह नहीं की दुकानें ही सील कर दी जाए।


चेंबर के अध्यक्ष योगेश जैन तथा महासचिव विनोद अग्रवाल ने अप्पर आयुक्त से चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि सभी व्यापारी जल्द से जल्द नियमितीकरण करा लेंगे इसके लिए जो भी दस्तावेज निगम द्वारा मांगे जा रहे हैं उसमें कुछ समय लगेगा इसलिए दुकाने तत्काल सील न की जाए,अपर आयुक्त खजांची ने चेंबर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नियमितीकरण के लिए निर्धारित फार्म भरकर भूमि की दस्तावेज की प्रति आवेदन के साथ तत्काल लगा दे जब तक नया नक्शा नहीं बन जाता तब तक दुकाने अब सील नहीं की जाएगी ऐसा उन्होंने ने चेंबर को आश्वस्त किया है। चेंबर अध्यक्ष महामंत्री ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि नियमितीकरण हेतु निर्धारित फार्म भरकर तत्काल निगम में जमा कर दें ताकि नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके।