DB Power Limited को नहीं खरीदेगा अडानी ग्रुप ,जानें वजह
February 17, 2023दिल्ली ,17 फरवरी । अडानी ग्रुप डीबी पॉवर लिमिटेड को नहीं खरीदेगा। बता दें कि ये कंपनी छत्तीसगढ़ में बिजली बनाती है। अडानी ग्रुप ने पिछले साल 7 हजार करोड़ रुपये में इसे खरीदने का सौदा किया था। लेकिन सौदा होने की तारीख बुधवार को गुजर गई। इसे हिंडनबर्ग रिपोर्ट का साइड इफेक्ट माना जा रहा है।
डीबी पावर के अधिग्रहण के लिए शुरुआती एमओयू 31 अक्टूबर 2022 में हुआ था।।इसके बाद सौदा पूरा करने की अंतिम तारीख को चार बार बढ़ाया जा चुका है। अडानी पावर ने इससे पहले अगस्त 2022 में बताया था कि उसने डीबी पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए एमओयू किया है। कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में 1200 मेगावाट क्षमता का एक ताप बिजली संयंत्र है। बता दें कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था और संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग की थी। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट हुई।