बोनस शेयर मिलने के बाद टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 655 गुना बढ़ गया, 1 लाख का निवेश ₹13 करोड़ हो गया
September 24, 2022TATA Group Stock: कोविड-19 की पहली लहर के बाद से टाटा ग्रुप (Tata group) का एक शेयर लगतार ऊपर की ओर रहा है। यह शेयर टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) का है। कोविड के बाद टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत लगभग 640 से बढ़कर 8,840 रुपये प्रति स्तर (अप्रैल 2020 से अब तक) हो गई है। करीब ढाई सालों में इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को लगभग 1300 प्रतिशत का रिटर्न (Stock Return) दिया है।
Long term में भी जबरदस्त रिटर्न
इस आईटी स्टॉक (IT Stock) ने लंबी अवधि में भी अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। सितंबर 1995 से अब तक, टाटा समूह का यह स्टॉक लगभग ₹13.50 से बढ़कर ₹8,840 प्रति स्तर हो गया है। यानी 27 सालों में 65,380 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसमें बोनस शेयर का भी बड़ा योगदान रहा है। इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने सितंबर 2017 में 1:1 बोनस शेयर दिया है जिससे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर की शेयरहोल्डिंग दोगुनी हो गई है।
टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर आईटी स्टॉक बेस बिल्डिंग फेज से गुजरा है और इस अवधि में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग ₹9,860 से ₹8,840 के स्तर पर फिसल गया है। पिछले छह महीनों में टाटा समूह का यह शेयर लगभग ₹7,600 से ₹8,840 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान लगभग 16 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। साल-दर-साल (YTD) समय में, यह आईटी शेयर लगभग ₹5,900 से बढ़कर ₹8,840 के स्तर पर पहुंच गया है। यानी 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
पिछले एक साल में, टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत लगभग ₹5,850 से ₹8,840 के स्तर तक बढ़ी है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 50 प्रतिशत रिटर्न मिला है। पिछले 5 सालों में Tata Elxsi के शेयर लगभग ₹815 से ₹8,840 के स्तर तक बढ़ गए हैं, इस समय में लगभग 1,000 प्रतिशत का रिटर्न दर्ज किया है। इसी तरह, पिछले 27 सालों यह मल्टीबैगर आईटी स्टॉक लगभग ₹13.50 के स्तर से बढ़कर ₹8,840 प्रति स्तर हो गया है, जिससे शेयरधारकों के पैसे में लगभग 655 गुना वृद्धि हुई है।
रकम के हिसाब से समझें
टाटा एलेक्सी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने 27 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता और इस अवधि के दौरान इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक में निवेश को बनाए रखता तो वह आज की तारीख में करोड़पति होता। मान लीजिए, एक निवेशक ने 27 साल पहले इस काउंटर में ₹13.50 शेयर के हिसाब से ₹1 लाख का निवेश करता है। उसे कंपनी के 7,407 शेयर मिलते। जैसा कि कंपनी ने सितंबर 2017 में 1:1 बोनस शेयर दिए थे, उसकी शेयरधारिता 14,814 (7,407 x 2) हो गई होती, क्योंकि टाटा समूह की कंपनी ने निवेशक द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए एक बोनस शेयर दिया था। ऐसे में उसे ₹13.09 करोड़ का मुनाफा होता।
Tata Elxsi के शेयर की कीमत आज ₹8,840 है। अगर किसी निवेशक ने 27 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹13.09 करोड़ (₹8,840 x 14,814) हो गया होता। बशर्ते निवेशक इस अवधि के दौरान इस शेयर को बेचता नहीं।