Bharat Forge के शेयरों में दिखा तिमाही रिजल्ट का असर, 4 फीसदी तक लुढ़के स्टॉक
February 15, 2023बुधवार की शुरुआती कारोबार में भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयरों में गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। कहा जा रहा है कि तिमाही नतीजों का असर भारत फोर्ज के शेयरों में दिखा है। सुबह के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.38 प्रतिशत गिरकर 835.55 रुपये पर आ गया, जबकि एनएसई पर यह 4.22 प्रतिशत गिरकर 836.65 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।
बता दें कि मंगलवार को Bharat Forge ने अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। भारत फोर्ज लिमिटेड ने दिसंबर 2022 को समाप्त हुए तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 81.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इसके साथ कंपनी का प्रॉफिट 8.72 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ देखा गया। तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 3122.27 करोड़ रुपये बताई गई है।
फर्म ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसने 422 करोड़ रुपये का लाभ पोस्ट किया था। इस तरह तिमाही में टैक्स कटने के बाद कंपनी का 108.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। मुनाफे में कमी का कारण कंपनी ने उच्च खर्चों को बताया है।
Bharat Forge के राजस्व की बात करें तो यह तीसरी तिमाही में 3,353.36 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2,394.69 करोड़ रुपये था। इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में कुल खर्च 3,178.9 करोड़ रुपये था, जो कि एक साल पहले की तिमाही में 2,093.39 करोड़ रुपये था।
भारत फोर्ज ऑटो सहायक क्षेत्र में सक्रिय एक लार्ज कैप कंपनी है, जिसे 1961 में शुरू किया गया था। कंपनी का मार्केट कैप करीब 38571.69 करोड़ है। भारत फोर्ज के प्रमुख उत्पादों में स्टील फोर्जिंग, स्क्रैप, निर्यात प्रोत्साहन, जॉब वर्क, विंड मिल्स शामिल हैं।