
अभियान के प्रथम दिन 13 सटोरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, लगभग 29000 की सट्टा पट्टी की रकम की गई जब्त
September 24, 2022🔸सटोरियों के विरुद्ध चलाया जा रहा सघन अभियान, लगातार की जाएगी कार्यवाही
🔸पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सटोरियों पर पूर्ण अंकुश लगाने थाना प्रभारियों को दी गई हिदायत


पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोज राम पटेल के मार्गदर्शन में जिले भर में सटोरियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के प्रथम दिन जिले भर में 13 सटोरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई जिनसे की लगभग ₹30000 की रकम तथा सट्टा पट्टी लिखा पढ़ी का सामान जप्त किया गया सटोरियों के विरुद्ध व्यापक अभियान लगातार चलाया जाएगा।पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना प्रभारियों को सट्टेबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की हिदायत दी गई है।
