शिवरात्रि का व्रत रख रहे तो बनाएं केले के फलाहारी वड़े, इन आसान विधि से करें तैयार
February 14, 2023कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 4-5 कच्चे केले
- 4-5 बड़े चम्मच बेसन
- 3-4 कटी हरी मिर्च
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
- 1 बड़ा चम्मच राजगिरा आटा
- तलने के लिए तेल
विधि :
- सबसे पहले कच्चे केलों को कुकर में डालकर 1-2 सीटी आने तक उबाल लें।
- जब केले उबल जाएं, तो इसके छिलके उतारकर इन्हें अच्छे से मैश कर लें।
- अब मैश किए गए केले में सभी सामग्रियां अच्छे से डालकर मिक्स करें और इसे पांच मिनट के लिए ढककर छोड़ दें।
- इसके बाद एक बढ़ाई में तेल डालकर इसे धीमी आंच पर गर्म करें।
- अब केले के इस मिश्रण से छोटी बॉल्स बनाकर इसे तेल में डालकर अच्छे से तलें।
- सुनहरा होने तक इसे पकाएं और फिर एक टिशू पेपर पर निकाल लें।
- तैयार है गर्मागर्म केले के वड़े। इसके दही या चटनी के साथ सर्व करें।