Valentine’s Day के पहले हुआ breakup, प्रेमिका की बेरुखी से लड़के का टूटा दिल…
February 14, 2023दिल्ली 14 फरवरी । वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है और इस वीक में जोड़े एक साथ रहने और हर सुख-दुख में साथ निभाने की कसमें खाते हैं लेकिन हॉन्गकॉन्ग में एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक लड़के का प्यार से भरोसा ही उठ गया है। दरअसल, लड़के के नाना का हाल ही में निधन हुआ है और उनका अंतिम संस्कार 14 फरवरी को रखा गया है।उसकी गर्लफ्रेंड का कहना था कि उसके नाना तो मर चुके, वो देखने नहीं आ रहे कि अंतिम संस्कार में कौन शामिल होने आया है, इसलिए वैलेंटाइन डे को वो उसके साथ रहे।
लड़के ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। लड़के ने बताया कि हाल ही में उसके नाना का निधन हो गया है। परिवार वालों ने 14 फरवरी के दिन उनका अंतिम संस्कार निर्धारित किया है। लड़के ने लिखा, ‘मुझे उस दिन अपने नाना के अंतिम संस्कार में जाना ही है, मेरे पास कोई और रास्ता नहीं है इसलिए मैंने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि उस दिन मुझे पूरा समय वहीं बिताना होगा। मैंने उससे कहा कि वहां जाने से एक दिन पहले मैं उसके साथ वैलेंटाइन डे एडवांस में मना लूंगा और महंगे गिफ्ट भी दूंगा। ‘
लड़के ने आगे लिखा, ‘लेकिन मेरी बातें सुनने के बहुत देर बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. देर तक वो चुप रही जिसके बाद मैंने उससे पूछा कि क्या तुम नाराज हो?’ लंबी चुप्पी के बाद जब प्रेमिका ने मुंह खोला तो लड़के का दिल चकनाचूर हो गया। वो जिसे अपना हमदर्द समझ रहा था, उसे उसके सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं था। लड़की ने कहा, ‘वो तो मर चुका है…वो देखने नहीं आ रहा कि उसके अंतिम संस्कार में तुम शामिल हो रहे हो या नहीं.’ लड़की का कहना था कि वह समझ नहीं पा रही कि उसके साथ उसके साथ वैलेंटाइन डे बिताने के बजाए वो अपने नाना के अंतिम संस्कार में क्यों जा रहा है।
उसका कहना था कि लड़के का उसके साथ रहकर वैलेंटाइन डे मनाना ज्यादा जरूरी है न कि अंतिम संस्कार में जाकर शामिल होना। इसके बाद गुस्साए लड़के ने लड़की से ब्रेकअप कर लिया है। सोशल मीडिया पर लड़के की पोस्ट देखकर यूजर्स उसके प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और लिख रहे हैं कि उसके नाना का जाना बेहद दुख की बात है लेकिन एक बात अच्छी हुई कि उसे लड़की की असलियत का पता चल गया। एक यूजर ने लिखा, ‘सही किया तुमने ब्रेकअप कर लिया. इतनी क्रूर….वह तुम्हारे माता-पिता के साथ भी ऐसा ही करती, अच्छा किया, अलग हो गए। ‘