क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को परिवहन करने वाले स्कूली ऑटो के विरुद्ध यातायात पुलिस की विशेष अभियान कार्रवाई
February 13, 2023यातायात रायपुर 13 फरवरी I पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में लापरवाही पूर्वक क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को परिवहन करने वाले स्कूली ऑटो वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में जाकर ऐसे उल्लंघन करता ऑटो चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर रही है।
बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही जिला कांकेर में क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को परिवहन करने वाले स्कूली ऑटो दुर्घटना कारित हुई जिसमें 7 छात्र छात्राओं की मृत्यु हो गयी थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर से प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा जिले में संचालित होने वाले स्कूलों में भी क्षमता से अधिक छात्र छात्राओं को लापरवाही पूर्वक परिवहन करने वाले स्कूली ऑटो के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आज दिनांक को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के 20 से अधिक स्कूलों में जाकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 50 से अधिक ऑटो में क्षमता से अधिक छात्र-छात्राएं परिवहन करते पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कारवाही किया गया ।
यह कार्यवाही लगातार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के स्कूलों में जारी रहेगी। पालकों से अपील राजधानी रायपुर के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालक गण कृपया अपने बच्चों के आवागमन के साधनों पर विशेष सतर्कता बरतें क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो में अपने बच्चों को ना भेजें बंद बॉडी के गाड़ी में ही अपने बच्चों को स्कूल भेजें।