DHAMTARI CRIME : दोपहिया वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
February 12, 2023धमतरी ,12 फरवरी । धमतरी शहर में आए दिन हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक भी है। गिरोह के सदस्य कांकेर से आकर धमतरी शहर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से तीन एक्टिवा, एक मोटर सायकल जब्त की गई है।थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत लगातर पिछले सप्ताह अज्ञात चोर द्वारा सदर मार्केट एवं विंध्यवासिनी वार्ड क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी हुई थी। व्यापारी संघ एवं वार्ड के निवासी द्वारा शिकायत की गई थी जिस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने एवं आरोपियों की पतासाजी कर चोरी गये वाहनों को शीघ्र बरामद करने हेतु सायबर सेल धमतरी एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी मो. मोहसिन खान के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं सायबर सेल धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी सन्साधनों का उपयोग एवं मुखबिर लगाकर माल मुल्जिम की पतासाजी किया गया।
READ MORE : नशीली दवाईयों के तीन सौदागर गिरफ्तार, 9,600 नग कैप्सूल व कार समेत अन्य सामग्री जब्त
डीएसपी मोहसिन खान ने कोतवाली थाना परिसर जनसंवाद कक्ष में रविवार को दोपहर आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर धमतरी शहर में मोटर सायकल चोर गिरोह जो कि कांकेर जिला के चारामा से बस में बैठकर धमतरी में उतर कर रात में सुनसान जगहों की रेकी कर बाहर खड़े दोपहिया वाहन जिनका लॉक नहीं लगा होता है उन्हें आसानी से चोरी करना स्वीकार किये तथा चोरी किये वाहनों को कुछ दिनों तक अपने कब्जे में रख कर फिर उनका नंबर प्लेट इत्यादि बदल कर बेच देना बताए।
READ MORE : अवैध राशन परिवहन करते 01आरोपी गिरफ्तार, वाहन समेत 30क्विंटल चावल जब्त…
गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम यशवत लहरे पिता राजेश लहरे उम्र 20 वर्ष साकिन जालमपुर साल्हेवार पारा धमतरी, राहुल तारम पिता किशोर तारम उम्र 22 वर्ष साकिन शीतलापारा चारामा, जिला कांकेर, देवा निषाद पिता मंगल निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन शीतलापारा चारामा, जिला कांकेर, विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक। आरोपियों से जप्त मोटर सायकल होण्डा एक्टिवा क्र. सीजी 05, एक्स 3453, होण्डा एक्टिवा क्र. सीजी 05 व्ही-3336 03. होण्डा एक्टिवा बिना नंबर, हिरो एच एफ डिलक्स कं0 सीजी 05 ए. एच. 1953। संपूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली धमतरी के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैद्य सायबर सेल के उप निरीक्षक नरेश बंजारे, सउनि प्रकाश नाग, प्र.आर. 22 रमेश साहू प्र.आर. 219 देवेन्द्र राजपूत आरक्षक कमल जोशी, वीरेन्द्र सोनकर, आनंद कटकवार, कृष्णा पाटिल, झमेल सिंह राजपूत, युवराज ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।