महासमुन्द : सप्ताह भर में अलग-अलग मामलों में 02 नाबालिग अपहृता दीगर जिलों से बरामद, पिथौरा पुलिस की कार्यवाही
July 26, 2022महासमुन्द, 26 जुलाई । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा चलाये जा रहे जिला स्तरीय अभियान खाखी के रंग स्कूल के संग के तहत् पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश रॉव गिरपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा विनोद कुमार मिंज के मार्गदर्शन में नाबालिग अपहृतों के पता तलाश हेतु मुहिम चलाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । इसी क्रम थाना पिथौरा में दिनांक 18.07.2022 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 152/ 2022 धारा 363 भादवि कायम कर अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी की रही थी इसी दौरान थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर को दिनांक 25.07.2022को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी अपहृता को जिला मुंगेली ने लेकर रखा है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ रवाना होकर जिला मुंगेली में दबिश दिये जहां आरोपी यशवंत जांगडे पिता कलेश्वर जांगडे उम्र 21 साल साकन कोदवाबानी थाना लालपुर जिला मुंगेली के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया प्रकरण में अपहृता को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपी के रिश्तेदार विश्वनाथ पिता भैयाराम उम्र 32 साल साकिन कोदवाबानी थाना लालपुर जिला मुंगेली को धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भादवि. 4,6 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर, प्रधान आरक्षक दयासागर भोई, महिला प्रधान आरक्षक साईमा अम्बिलकर, आरक्षक 353 शैलेष ठाकुर, आरक्षक 923 मिहिर बिसी, सायबर सेल आरक्षक रवि यादव व समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा ।