Delhi-NCR Traffic: दिल्ली में बारिश से थमी वाहनों की रफ्तार, जगह-जगह ट्रैफिक जाम और जलभराव; इन रास्तों पर जाने से बचें
September 23, 2022दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों की हालत खराब है। दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है। इसकी वजह से वाहन चालकों को कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा खासतौर से सुबह में पीक आवर्स के दौरान। कई चालकों ने ने ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक सिग्नल के काम ना करने और वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जलभराव वाले स्थानों के बारे में सचेत किया और उन्हें जलमग्न हिस्सों से बचने की सलाह दी। सुबह करीब साढ़े नौ बजे ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर हैंडल ने शहर भर की उन सात जगहों के बारे में बताया जलभराव था। ये जगहे हैं-
1. शांति वन पर हनुमान सेतू के पास हनुमान मंदिर कैरिजवे के पास
2. लिबासपुर अंडरपास
3. महारानी बाग तैमूर नगर कट
3. सीडीआर चौक, मेहरौली गुरुग्राम की ओर
4. अंधेरिया मोड़ वासंत कुंज की ओर
5. निजामुद्दीन ब्रिज के नीचे
6. सिंघु बॉर्डर पर पेट्रोल पंप के पास
7. एमबी रोड की ओर सैनिक फार्म कैरिजवे
यातायात पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोगों को शहर में कई अन्य अंडरपासों पर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और उनके कर्मी समस्या के समाधान के लिए नागरिक और सड़क अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ट्रैफिक कर्मियों को उन सड़कों पर तैनात किया गया है जहां जलभराव या ट्रैफिक जाम जैसी समस्या आ रही हैं। इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस नियंत्रण कक्ष या हेल्पलाइन पर नंबर पर कॉल के जरिए या सोशल मीडिया पर पुलिस को मिल रही हैं।
फिक जाम के अलावा, कई ट्विटर यूजर्स ने ट्रैफिक सिग्नल के काम न करने की भी सूचना दी। जिसकी वजह से ट्रैफिक अव्यवस्था और बढ़ रही है। ज्यादातर यूजर्स ने अपने ट्वीट में ट्रैफिक पुलिस के हैंडल को टैग किया। यूजर मलिक मल्होत्रा ने सुबह 7.30 बजे ट्वीट कर लिखा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस विवेक विहार सूर्य नगर रामप्रस्थ से दिलशाद गार्डन अप्सरा बॉर्डर रोड नंबर 56 पर ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा है। संतोष शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने चिराग दिल्ली के पास ट्रैफिक सिग्नल की समस्या और जाम की सूचना दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘चिराग दिल्ली के पास शेख सराय में ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही है। ट्रैफिक पुलिस पुलिस चिराग दिल्ली की ओर एक किमी जाम।’
ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से सभी शिकायतकर्ताओं को जवाब दिया। साथ ही संबंधित क्षेत्र के यातायात निरीक्षकों (टीआई) को इन समस्याओं के बारे में सूचित किया। रिप्लाई मैसेज में टीआई के संपर्क नंबरों का भी उल्लेख किया गया। सुबह करीब 11 बजे ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, ‘ट्रैफिक अलर्ट, आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है I