तेज भूकंप से धरती कांपी, 19 की मौत, सैकड़ों घायल
February 6, 2023दिल्ली ,06 फरवरी । तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रेक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में था। सरकार हालात पर नजर रखे हुए है। भूकंप के झटके इजराइल में भी महसूस किए गए थे। इजराइल में कई वर्षों बाद तगड़े झटके महसूस किए गए। इसके अलावा साइप्रस, सीरिया, लेबनान, ग्रीस, जॉर्डन, इराक और रोमानिया, जॉर्जिया मे भी धरती डोली है। इन देशों में भी तबाही की आशंका है।
ताजा जानकारी के अनुसार, भूकंप से तुर्की में भारी तबाही हुई है। पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में मरने वालों का आंकड़ा 19 बताया गया है जोे अभी और बढ़ सकता है। कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, जिनमें कई लोग दबे हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कई स्थानों पर इमारतों को नुकसान पहुंचा है। जो वीडियो सामने आए हैं, वो तबाही की आशंका पैदा कर रहे हैं। कई स्थानों पर बहुमंजिला इमारतें ध्वस्त होती नजर आई है।