विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिवरीनारायण महोत्सव का शुभारंभ
February 5, 20230.शिवरीनारायण है भक्ति और आस्था का केंद्र – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत
जांजगीर-चांपा, 05 फरवरी I विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में 4 फरवरी को शिवरीनारायण महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिवरीनारायण महोत्सव का भव्य आयोजन 4 से 8 फरवरी तक महंतलाल दास महाविद्यालय के सामने मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने की। विधानसभा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ कर उपस्थित लोगो को माघी मेला की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिवरीनारायण भक्ति और आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है जिस कारण लोग यहां दूर-दूर से पहुचते हैं। यहां आने पर माता शबरी और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस अवसर पर शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल ने मेला महोत्सव में पामगढ़ विधानसभा और जांजगीर चांपा जिला सहित उपस्थित सभी का स्वागत और अभिनंदन करते हुवे शिवरीनारायण महोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिवरीनारायण में आयोजित होने वाला मेला छत्तीसगढ़ का विशेष और भव्य मेला है यहां पूर्णिमा के दिन ही मां भगवती गंगा मैया की महाआरती होती है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। उन्होंने आयोजनकर्ता व प्रशासन की टीम को धन्यवाद दिए। शिवरीनारायण महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो, साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
शिवरीनारायण महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले, खाद्य आयोग छत्तीसगढ़ की सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप , सदस्य माटी कला बोर्ड छत्तीसगढ़ की सदस्य सुश्री पुनिता प्रजापति, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ की सदस्य नारायण खडेलिया, अनु. जाति आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य श्रीरामपप्पू बघेल, श्रम कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के सदस्य हरप्रसाद साहू, लौहशिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, छाया विधायक पामगढ़ विधानसभा गोरेलाल बर्मन, छाया सांसद, जांजगीर लोकसभा रवि परसराम भारद्वाज , कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।