Coal India अंतर कम्पनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापान

Coal India अंतर कम्पनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापान

February 2, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर,02 फरवरी । तीन दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापान 01 फरवरी को मुख्य अतिथि देवाशीष आचार्या निदेशक (कार्मिक) बिलासपुर की गरिमामय उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ उनके समक्ष प्रतियोगिता का फाइनल मैच NCL सिंगरौली एवम MCL संबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें बेहद रोमांचक मुकाबले में NCL सिंगरौली की टीम ने MCL को तीन/ एक से हराकर वर्ष 2022/23 का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। कोल इंडिया की अनुषंगी कम्पनी के कुल 9 टीमों से 126 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी विनोद नायर, 6 नेशनल रेफरी और 5 स्टेट रेफरी ने अपना योगदान दिया I

प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पुरुष्कारों में

बेस्ट लिफ्टर सुजीत कुमार एनसीएल सिंगरौली, बेस्ट डिफेंडर शशी कुमार वैश्य एनसीएल सिंगरौली, बेस्ट प्लेयर कुनाल शर्मा ईसीएल को दिया गया। छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय करमा नृत्य के कलाकारों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी,dav public school कोरबा के बच्चो द्वारा मुख्य द्वार पर वैदिक मंत्रों के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात dav public school कोरबा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत , छत्तीसगढ़ी नृत्य एवम लावनी नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । मुख्य अतिथी देबाशीष आचार्या निदेशक (कार्मिक) एसईसीएल बिलासपुर ने अपने उद्दबोधन में इस सफल आयोजन के लिए कोरबा क्षेत्र को बधाई दी एवम उन्होंने कहा कि काम के साथ-साथ सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु किसी भी खेल से जुड़े रहने को प्रोत्साहित किया, खेल एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ एवं सक्रिय रखने में मदद करता है जिसके कारण नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैलती है।उपविजेता टीम को अच्छे खेल के लिए बधाई दीं साथ ही अधिक अभ्यास कर आगे चैंपियन बने ,ऐसी शुभकामनाएं दीं और विजेता टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर कंपनी समन्वय समिति सदस्य नाथू लाल पांडे ,श्री बी एम मनोहर , मजरुल हक अंसारी , गोपाल नारायण सिंह , ए के पांडे कंपनी वेलफेयर बोर्ड मेंबर ,बजरंगी साही , अजय विश्वकर्मा , संपत शुक्ला, देवेंद्र निराला ,महेंद्र पाल सिंह , जीएस प्रसाद, कंपनी सेफ्टी बोर्ड मेंबर श्री बी धर्माराव, संजय सिंह , कमलेश शर्मा , इंद्रदेव चौहान, चंद्रकांत, आर पी खांडे राष्ट्रीय महासचिव सिस्टा लुकस् तीलारे , पच्चू प्रसाद , ए बिस्वास जनरल सेक्रेटरी काउंसिल,ओपी नवरंग साथ ही काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी महिलाएं बच्चे एवं दर्शक उपस्थित थे । स्वागत भाषण बी एन सिंह महाप्रबंधक कोरबा एवं खेल प्रतिवेदन श्री एस के पी शिंदे एपीएम कोरबा ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम का सफल संचलान विनोद सिंह एवम श्रीमती माधुरी मडके प्रबंधक (कार्मिक) तथा धन्यवाद ज्ञापन श अजय तिवारी जीएम संचालन ने दिया।