बजट के बाद सोने-चांदी के दाम में उछाल…
February 2, 2023दिल्ली ,02 फरवरी । रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हो रहा है। बुधवार को आम बजट 2023 पेश होने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी की सराफा बाजार में तेजी आएगी। ये गुरवार को देखने को भी मिला। गुरुवार को सोने के दाम बढ़ें हैं। वहीं चांदी के भाव भी थोड़ी तेज हो गए हैं। ऐसे में गुरूवार को आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जानें गुरूवार के बाजार भाव। गुरूवार को 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 208 रुपये ज्यादा बिकेगा।
कुछ इस तरह रहेंगे भाव: 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,368 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,944 रुपये, 4 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,636 रुपये और 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,088 रुपये। वहीँ चांदी के रेट की बात करें तो इसमें बुधवार के मुकाबले गुरूवार को 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। इस कारण गुरूवार को इसका बाजार भाव कुछ इस तरह रहेगा: गुरूवार को 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.8 रुपये है और 1 किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये है।