KORBA : पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को दिया गया विदाई
February 1, 2023कोरबा ,01 फरवरी I पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का जिला कोरबा से जिला बिलासपुर स्थानांतरण होने के फलस्वरूप 31.01.2023 को पुलिस परिवार कोरबा द्वारा भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर कलेक्टर कलेक्टर कोरबा संजीव झा ने कहा की संतोष सिंह बहुत ही सुलझे हुए पुलिस अधिकारी हैं,जिनके द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान से समाज में नशे के विरुद्ध अच्छा माहौल बन रहा है ,अच्छा काम करने वाले अपने पदचिन्ह छोड़कर जाते हैं ,जिले में जो काम किया वही हमारी विरासत होती है,लीडर का बहुत महत्व होता है ,जैसा लीडर होता है, अधीनस्थ उसी के मुताबिक काम करते है ,उन्होंने महाभारत में श्री कृष्ण जी का जिक्र करते हुए कहा की अर्जुन और कर्ण में कर्ण के पास शक्तियां अधिक थी, किंतु योग्य सारथी होने के कारण अर्जुन विजयी हुए ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअभिषेक वर्मा ने कहा की संतोष सर के साथ दो बार कार्य करने का अवसर मिला,रायगढ़ जिले में संतोष सर द्वारा किए गए सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम संवेदना अभियान एवम कोरबा जिले में निजात अभियान का सहभागी बनने का अवसर मिला । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि कोरबा जिले में सभी अधिकारी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला, जिले में घटित सभी बड़े अपराधों में सफलता मिली, थाना एवं चौकी प्रभारियों ने बहुत जिम्मेदारी से काम किया । ऐसा कोई मामला नहीं रहा जिसमें कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई हो, कलेक्टर संजीव झा सहित जिला प्रशासन का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ, वर्तमान में अंग्रेजों के जमाने की पुलिसिंग प्रासंगिक नहीं है, पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग होना जरूरी है , जिले में संचालित निजात अभियान के बारे में कहा कि उनकी इच्छा है कि अवैध नशे के विरुद्ध जारी यह अभियान लगातार चलते रहना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में निरीक्षक विवेक शर्मा द्वारा तैयार किया गया स्मरणिका का विमोचन किया गया, साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कोरबा संजीव झा ,डीएफओ कोरबा ,,,,,जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर,अपर कलेक्टर ,,,,,,साहू ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुरिया,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी , उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार , उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप येरेवार, एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे सहित सभी थाना चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे ।