सरकारी स्कूल के 1041563 स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस और 1196730 को नहीं मिला स्कूल
January 30, 2023रांची ,30 जनवरी I स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्कूल किट और ड्रेस का पैसा नहीं मिला। स्कूली बच्चों के ड्रेस में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वेटर जोड़ा गया था। अब ठंड खत्म होने को है, पर बच्चों को स्वेटर का पैसा नहीं मिला। ऐसी स्थिति कुछ ही जिलों में है। कुछ जिले तय लक्ष्य को लगभग पूरा कर चुके हैं। स्कूली बच्चों को ड्रेस और स्कूल किट देने के लिए तीन बार डेटलाइन तय की गयी थी। यह डेटलाइन पहले 30 नवंबर फिर 31 दिसंबर और फिर 31 जनवरी था। समय पर बच्चों को किट और ड्रेस मिले इसके लिए जिलों को छह महीने पहले ही पैसे दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल सका।
स्कूल ड्रेस की राशि देने में रामगढ़-सिमडेगा अव्वल
विभागीय आंकड़े के मुताबिक राज्य के 3829076 बच्चों को नयी स्कूल ड्रेस की राशि दी जानी थी। जिसमें 2787 513 बच्चों को राशि दी गयी है। अभी भी 1041 563 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो स्कूल ड्रेस की राशि का इंतजार कर रहे हैं। जिलों की कार्यप्रणाली की बात करें तो हजारीबाग, लोहरदगा और चतरा में ड्रेस के पैसे देने के आंकड़े कम हैं। हजारीबाग में 54 फ़ीसदी बच्चों को अभी तक स्कूल ड्रेस की राशि नहीं मिली है। लोहरदगा और चतरा में भी बच्चों को ड्रेस का पैसा नहीं मिल सका है। लोहरदगा में 40 फीसदी और चतरा में भी 40 फ़ीसदी स्टूडेंट्स को ड्रेस के पैसे नहीं मिले हैं। स्कूल ड्रेस की राशि देने में सिमडेगा और रामगढ़ जिला आगे है। इन जिलों में क्रमश: 87-87 फ़ीसदी बच्चों को राशि मिली है। पश्चिमी सिंहभूम में 84 फ़ीसदी और गुमला जिले में 83 फ़ीसदी बच्चों को नयी स्कूल ड्रेस के लिए राशि दी गई है।
स्कूल किट और स्कूल की रंगाई में भी रामगढ़ आगे
बात करें स्कूली बच्चों को स्कूल किट देने के आंकड़े के बारे में तो यहां भी रामगढ़ जिला अन्य जिलों से आगे है। इस जिले के 87 फ़ीसदी स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस की राशि तो मिली ही है, वहीं 97 फ़ीसदी बच्चों को स्कूल किट मिल चुका है। 3778165 स्कूली बच्चों को स्कूल किट की राशि दी जानी थी। जिसमें अब तक 2581435 बच्चों को ही स्कूल किट की राशि दी जा चुकी है। अभी भी 1196730 बच्चों को स्कूली किट नहीं मिल सका है। प्रमुख जिले की बात करें तो कोडरमा में 18.26 फ़ीसदी बच्चों को ही स्कूली किट मिला है। जिले के 81 फ़ीसदी बच्चे इससे वंचित हैं। चतरा के 78 फ़ीसदी, सिमडेगा के 72 फ़ीसदी, गोड्डा के 62 फ़ीसदी बच्चों को स्कूल किट नहीं मिल सका है। सरायकेला खरसावां में करीब 96 फ़ीसदी, लातेहार में 94 फ़ीसदी और पाकुड़ में करीब 94 फीसदी बच्चों को स्कूल किट का पैसा मिला है।
आंकड़ों में जाने स्थिति
ड्रेस की स्थिति
कुल स्टूडेंट्स : 38, 29, 076
जिन्हें मिला : 27, 87, 513
जिन्हें नहीं मिला : 10, 41, 563
स्कूल किट की स्थिति
कुल स्टूडेंट्स : 37, 78, 165
जिन्हें मिला : 25, 81, 435
जिन्हें नहीं मिला : 11, 96, 730