
भारतीय महिला क्रिकेट अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप में 7 विकेट से हराया
January 30, 2023दिल्ली ,30 जनवरी । भारतीय महिला क्रिकेट अंडर-19 टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच मुक़ाबले में ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत की सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट जमाया। 6 रन पर 2 विकेट लेने वाली टिटास साधू प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं, उप कप्तान श्वेता सेहरवात ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 297 रन बनाए। साउथ अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया।
टीम इंडिया ने धांसू प्रदर्शन करते हुए पहले इंग्लैंड को 68 रनों पर ऑलआउट किया और इसके बाद सिर्फ 3 विकेट गंवाकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था और इस तरह पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की तरह भारत ने आईसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 भी जीतते हुए इतिहास रचा।