Gold Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे; जानें क्या है कीमत?
January 28, 2023सोने और चांदी की कीमत में रोजाना इजाफा हो रहा है। बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। हालांकि आज सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हो गए हैं। शुद्ध चांदी की कीमत में 400 रुपए और 24 कैरेट 8 ग्राम सोने की कीमत में 504 रुपए की कमी आई है।
सोने का आज का भाव
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 8 ग्राम 24 कैरेट शुद्ध सोना कल के मुकाबले 504 रुपये सस्ता बिकेगा. 22 और 25 कैरेट के 1 ग्राम और 8 ग्राम सोने के दाम कुछ इस प्रकार होंगे।
– 22 कैरेट स्टैंडर्ड गोल्ड का 1 ग्राम – रु. 5,343
– 8 ग्राम 22 कैरेट स्टैंडर्ड सोना – 42,744 रुपए
– 24 कैरेट शुद्ध सोने का 1 ग्राम – रु. 5,610
– 8 ग्राम 24 कैरेट शुद्ध सोना – 44,880 रुपए
चांदी की कीमत (चांदी की कीमत आज)
चांदी के भाव की बात करें तो इसमें भी गिरावट आई है। बाजार में आज 28 जनवरी को चांदी कल के मुकाबले 400 रुपये कम होगी। कुछ इस तरह बिकेगा
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.6 रुपए है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,600 रुपए है