अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाली महिला गिरफ्तार
January 27, 2023कोरबा, 27 जनवरी I पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुसकेंद्र मानिकपुर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 26 जनवरी को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जिसका नाम समारिन बाई जो अपने घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय कर रही है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर जो आरोपिया चौकी मानिकपुर निवासी समारिन बाई चांगड़े पति स्वर्गीय वृंदा जांगड़े उम्र 55 वर्ष निवासी कदमहाखार साहू मोहल्ला से पृथक पृथक प्लास्टिक के जरीकेन में भरी जुमला 13 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब, जिससे आरोपिया का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 85/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
नाम पता आरोपिया:-
समारिन बाई चांगड़े पति स्वर्गीय वृंदा जांगड़े उम्र 55 वर्ष निवासी कदमहाखार साहू मोहल्ला पुसकेंद्र मानिकपुर थाना कोतवाली, जिला कोरबा