खुशखबरी! रिकॉर्ड छूने के बाद नीचे आया सोना, चांदी भी टूटी; ये रहा आज का भाव
January 25, 2023सोने की कीमत में एक दिन पहले नया रिकॉर्ड बनाने के बाद अब इसमें नरमी देखने को मिल रही है। मंगलवार को सोने की कीमत 57,322 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। इससे पहले अगस्त 2020 में सोने ने 56,200 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था। पिछले रिकॉर्ड से इस बार सोने में 1000 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. अगर आप भी शादी के सीजन में सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज इसके रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
सोना 62 हजार के ऊपर चढ़ सकता है
जानकारों का अनुमान है कि आने वाले समय में सोने का भाव 62 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इसी तरह चांदी भी 80 हजार रुपए के भाव तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि बुधवार को दोनों धातुओं के भाव में गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है.
चांदी में भी गिरावट आई
बुधवार को दोपहर करीब एक बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 109 रुपये की गिरावट के साथ 56860 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी भी 69 रुपये की गिरावट के साथ 68473 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में सोना 56969 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68542 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी दोनों के रेट में गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियन्स एसोसिएशन (https://ibjarates.com) द्वारा बुधवार सुबह जारी कीमत के मुताबिक 24 कैरेट सोना करीब 190 रुपये की गिरावट के साथ 57138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का भाव भी मंगलवार के मुकाबले 190 रुपये की गिरावट के साथ 67947 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।